नई दिल्ली। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 166.54 अंक यानी 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 37104.28 अंक पर बंद हुआ। यस बैंक, TATA मोटर्स, REL और TCS जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से ऐसा हुआ। NSE निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी और वह 11,000 अंक के नीचे आ गया। निफ्टी 52.9 अंक यानी 0.48 फीसद गिरकर 10982.80 अंक पर बंद हुआ।
आज सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 128.62 अंकों की बढ़त के साथ 37,399.44 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 37.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,073.40 पर कारोबार कर रहा था।
बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पर यस बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, भारती एयरटेल, एलएंडटी, टाटा स्टील, एचसीएलटेक और हीरो मोटोकॉर्प सहित 22 प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल अंकों में बंद हुए।
ICICI बैंक, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी सहित आठ कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 125.37 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,270.82 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.65 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,035.70 अंक पर बंद हुआ