बैरागढ़ स्थित आरोग्य केंद्र में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। केंद्र के प्रभारी गुलाबदास टेंवानी के अनुसार 10 दिनी शिविर 13 सितंबर को शुरू होगा। शिविर में विभिन्न बीमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा पद्घति से किया जाएगा। मरीजों को प्राकृतिक आहार एवं जूस भी उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के बीच विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। बीमारियों से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। आरोग्य केंद्र में नियमित रूप से योग कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां आकर स्वास्थ्य लाभ लेते हैं।
आरोग्य केंद्र में 10 दिनी प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 13 सितंबर से