अधिसूचना के साथ शुरू होगा नामांकन का दौर

भोपाल। झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो 30 सितंबर तक चलेगा। एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन अक्टूबर को तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना जारी करने की तैयारी हो चुकी है। सोमवार को सुबह 11 बजे से पहले उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी।


इसके बाद 11 से तीन बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। चुनाव के लिए 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन आलीराजपुर से मंगाई जा चुकी हैं और पहले दौर की जांच भी हो गई है।