अहमदाबाद। महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश खुले में शौच से मुक्‍त घोषित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में देश के 20,000 सरपंचों के बीच आजाद भारत की इस बड़ी उपलब्‍धी का ऐलान करेंगे। गुजरात के उपमुख्‍यमंत्री नीतिन भाई पटेल ने बताया कि गांधी जयंती को भारत स्‍वच्‍छता दिवस के रुप में मनाऐगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवरफ्रंट पर देश विदेश के कई राजदूत, नेता,विचारकों, गांधीवादियों, देश के 20 हजार सरपंच तथा केंद्रीय व गुजरात मंत्रीमंडल के सदस्‍यों की मौजूदगी में भारत को खुले में शौच से मुक्‍त देश घोषित करेंगे। समारोह में यूपी,बिहार, पंजाब, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सरपंच शामिल होंगे। नीतिन पटेल ने बुधवार को बताया कि नरेंद्र मोदी गांधीजी का स्‍वच्‍छता का सपना उनकी 150वीं जयंती पर पूरा करेंगे। पीएम मोदी ने आजादीके बाद एक सामाजिक क्रांति का काम किया है। मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद स्‍वच्‍छता अभियान व हर घर शौचालय अभियान का ऐलान किया था। गौरतलब है कि ह्यूस्‍टन में पीएम मोदी ने बड़े गर्व के साथ यह ऐलान किया था कि उनकी सरकार ने गांवों में पांच साल में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए हैं। देश के विविध राज्‍यों से आने वाले सरपंचों को अहमदाबाद, सूरत,वडोदरा व मेहसाणा चार विभागमें बांटकर यहांके गांधी स्‍थलों पर ले जाया जाएगा। इनमें गांधीनगर में बना महात्‍मा मंदिर , दांडी कुटीर, मॉडल विलेज, स्‍टेच्‍यू ऑफ युनिटी आदि स्‍थल शामिल हैं। सरपंचों को लाने ले जाने के लिए 400 बसों की व्‍यवस्‍था की गई है।

अहमदाबाद। महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश खुले में शौच से मुक्‍त घोषित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में देश के 20,000 सरपंचों के बीच आजाद भारत की इस बड़ी उपलब्‍धी का ऐलान करेंगे।


गुजरात के उपमुख्‍यमंत्री नीतिन भाई पटेल ने बताया कि गांधी जयंती को भारत स्‍वच्‍छता दिवस के रुप में मनाऐगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवरफ्रंट पर देश विदेश के कई राजदूत, नेता,विचारकों, गांधीवादियों, देश के 20 हजार सरपंच तथा केंद्रीय व गुजरात मंत्रीमंडल के सदस्‍यों की मौजूदगी में भारत को खुले में शौच से मुक्‍त देश घोषित करेंगे। समारोह में यूपी,बिहार, पंजाब, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्‍ट्र सहित कई राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सरपंच शामिल होंगे।


 


नीतिन पटेल ने बुधवार को बताया कि नरेंद्र मोदी गांधीजी का स्‍वच्‍छता का सपना उनकी 150वीं जयंती पर पूरा करेंगे। पीएम मोदी ने आजादीके बाद एक सामाजिक क्रांति का काम किया है। मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद स्‍वच्‍छता अभियान व हर घर शौचालय अभियान का ऐलान किया था।


गौरतलब है कि ह्यूस्‍टन में पीएम मोदी ने बड़े गर्व के साथ यह ऐलान किया था कि उनकी सरकार ने गांवों में पांच साल में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए हैं। देश के विविध राज्‍यों से आने वाले सरपंचों को अहमदाबाद, सूरत,वडोदरा व मेहसाणा चार विभागमें बांटकर यहांके गांधी स्‍थलों पर ले जाया जाएगा। इनमें गांधीनगर में बना महात्‍मा मंदिर , दांडी कुटीर, मॉडल विलेज, स्‍टेच्‍यू ऑफ युनिटी आदि स्‍थल शामिल हैं। सरपंचों को लाने ले जाने के लिए 400 बसों की व्‍यवस्‍था की गई है।