बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शिवराज का मंदसौर में धरना आज से

भोपाल  मंदसौर जिले में आई बाढ़ से तबाही के बाद भी पीड़ितों को मुआवजा न मिलने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सुबह 10 बजे से धरने पर बैठेंगे। इस दौरान सरकार की सद्बुद्धि के लिए भजन-कीर्तन भी होंगे। धरना रविवार को खत्म होगा।


धरने में मंदसौर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, नीमच जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, भाजपा प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक गण जगदीश देवड़ा, ओमप्रकाश सकलेचा, यशपाल सिंह सिसोदिया, दिलीप सिंह गुर्जर, देवीलाल धाकड़, माधव मारू एवं पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार सहित स्थानीय नेता शामिल होंगे। धरने की जो प्रमुख मांगे हैं, उनमें मांग किसानों की फसल खराब होने के कारण उन्हें 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से सोयाबीन का मुआवजा देने।


 


खरीफ की फसल को शत-प्रतिशत नुकसानी मानकर बिना किसी सर्वे के तत्काल उसका मुआवजा, जिन लोगों के मकान बाढ़ के कारण गिर गए हैं, उन्हें प्राथमिकता से मकान स्वीकृत करने तथा घर-घर व्यक्तिगत सर्वे कर नुकसानी का आकलन करने की मांग शामिल है। इसके अलावा विद्युत बिल की राशि को माफ किया जाए तथा जिन बिलो में त्रुटि है, उन्हें दुरुस्त किया जाए। अन्य मांगों में सरकार के वादे के अनुरूप जिन किसानों का कर्ज अब तक माफ नहीं हुआ है उनका 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने, डिफाल्टर हुए किसानों की नुकसानी की भरपाई करने, व्यापारियों के नुकसान का भी आकलन कर तत्काल मुआवजा दिए जाने और बाढ़ पीड़ित परिवार को 50 किलो गेहूं पांच लीटर केरोसिन तथा 25 हजार रुपए की नकद राशि देने की मांग की गई है।