बीयू में जैनेटिक्स डिपार्टमेंट का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा होने से बचा

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में जैनेटिक्स विभाग की कक्षा का छज्जा सोमवार रात अचानक गिर गया। हालांकि रात का समय होने के कारण कक्षा में कोई छात्र मौजूद नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं दूसरी ओर बीयू की सेंट्रल लाइब्रेरी की फाल्स सीलिंग पहले ही गिर चुकी है। बीयू में मरम्मत कार्य लंबे समय से नहीं हुआ है इस वजह से अन्य विभागों में भी हादसों की आशंका बनी हुई है। वहीं छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के इंजीनियर को छज्जा गिरने की सूचना देने के बावजूद उन्होनें इसे गंभीरता से नहीं लिया है। अब वे इस संबंध में बुधवार को रजिस्ट्रार और कुलपति से मुलाकात कर शिकायत करेंगे।


बीयू में लंबे समय से मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से अधिकांश विभागों की स्थिति खराब हो चुकी है। पिछले दिनों विश्वविद्यालय के विभागों समेत हॉस्टल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने आंदोलन भी किया था। इसमें उच्च शिक्षा आयुक्त राघवेन्द्र सिंह ने प्रभारी रजिस्ट्रार अजीत श्रीवास्तव को मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराए हैं। इसी दौरान जैनेटिक्स विभाग में छज्जा गिर गया है।


 


 


सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थिति भी खराब


 


बीयू की सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थिति भी बहुत खराब हो चुकी है। करीब तीन साल पहले लगाई गई फाल्स सीलिंग गिर चुकी है। गिरा हुआ मलबा भी पूरी लाइब्रेरी में बिखरा पड़ा हुआ है और विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरफ ध्यान भी देने को तैयार नहीं है।


 


बारिश बाद हो सकेगा काम


मरम्मत कार्य के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए आदेश भी कर दिए गए हैं। बारिश का दौर थमने के बाद मरम्मत कार्य करा लिया जाएगा। जो छज्जा गिरा है उसके बारे में जानकारी ली जाएगी।


 


आरजे राव, कुलपति बीयू