स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सभी अवधियों के कर्ज की ब्याज दरों में 0.10% कटौती की है। एक साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) अब 8.25% की बजाय 8.15% होगा। एसबीआई के कर्ज एमसीएलआर से लिंक हैं। इसमें 0.10% कटौती से 30 लाख रुपए तक के होम लोन (प्रॉपर्टी की वैल्यू का 80% तक कर्ज) पर ब्याज दर 8.40% से घटकर 8.30% रह जाएगी। नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एमसीएलआर क्या है?
बैंक 2016 से एमसीएलआर के आधार पर कर्ज दे रहे हैं। बैंक अपने संचालन खर्च और नकदी भंडार अनुपात को बनाए रखने जैसी जरूरतों को ध्यान में रखकर एमसीएलआर तय करते हैं। एसबीआई प्रॉपर्टी की वैल्यू के मुकाबले कर्ज की रकम और ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग वैल्यू के होम लोन पर एमसीएलआर के अलावा 0.10% से 1.5% तक अधिक ब्याज लेता है।