न्यूयॉर्क। अमेरिका में शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासंघ की बैठक में शामिल होने के बाद पाकिस्तन लौट रहे प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग हुई है। इमरान खान जिस विशेष विमान में सवार थे उसमें बीच रास्ते में कोई तकनीकी खामी सामने आई और इसके बाद पायलट्स ने इसकी न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।
रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका से खाली हाथ लौट रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के जेट के पायलट्स को चार घंटे की उड़ान के बाद विमान में तकनीकी खामी का अहसास हुआ और इसके बाद उन्होंने टोरंटो से विमान को न्यूयॉर्क की तरफ मोड़ लिया।
हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान किस तरह की तकनीकी खामी आई थी लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह बेहद गंभीर थी तभी विमान को टोरंटो से पलटना पड़ा और न्यूयॉर्क में इमरजैंसी लैंडिंगी करवाई गई। अब जब तक विमान ठीक नहीं हो जाता इमरान खान के अधिकारी न्यूयॉर्क में ही रुकेंगे।
इमरान खान पिछले एक हफ्ते से अमेरिका में थे और इस दौरान उन्होंने विश्व नेताओं के सामने लगातार कश्मीर का मुद्दा उठाया लेकिन भारत ने उसकी हर एक चाल को नाकाम कर दिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में बौखलाए पाक पीएम ने एक बार फिर से परमाणु युद्ध की धमकी दे डाली।
इमरान ने कश्मीर पर जहर उगला
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में कश्मीर पर जहर उगला। उन्होंने यह चेतावनी भी दी भारत जब कश्मीर से कर्फ्यू हटाएगा तो वहां खून खराबा होगा। यह भी दोहराया कि परमाणु हथियार संपन्न दोनों देशों में युद्ध होता है तो यह उनकी सीमाओं तक ही सीमित नहीं रहेगा।
संयुक्त राष्ट्र में इमरान के भाषण ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्र्रेस को भी मुश्किल में खड़ा कर दिया है। महाधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला करते हुए इमरान ने कांग्र्रेस के मंत्री को कोट किया। इमरान ने कहा, "पूर्व की कांग्र्रेस सरकार के गृह मंत्री ने बयान दिया था कि संघ की शाखाओं में आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।"