इंदौर। मप्र स्माल स्कैल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स, इंदौर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, नमकीन एवं मिठाई संघ, बेकरी एसोसिएशन और इंदौर के तेल विक्रेता संघ ने मंदसौर और नीमच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए दो ट्रक खाद्य सामग्री और दवाइयों की सहायता की है। इसका मूल्य करीब 45 लाख रुपए है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, मुख्य सचिव एसआर मोहंती, प्रमुख सचिव पल्लवी जैन, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने इस सामग्री को सोमवार दोपहर दो बजे गांधी हॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिलावट ने इस प्रयास की सराहना करते हुए आग्रह किया कि व्यापारी इसी तरह की मदद आगर-मालवा और उज्जैन क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए भी करें। मप्र स्माल स्कैल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया कि संगठन ने जीवन रक्षक औषधि जैसे ओआरएस, सलाइन, पैरासिटामॉल टैबलेट, मेट्रोनिडाजोल टैबलेट और सिरप दिए हैं। खाद्य सुुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि खाद्य सामग्री में 200 कार्टन बिस्किट, टोस्ट और 50 पार्सल नमकीन और अन्य खाद्य सामग्री शामिल है।