ढाका। अफगानिस्तान ने शनिवार को टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे पर 28 रनों से आसान जीत दर्ज की। अफगानिस्तान के 5 विकेट पर 197 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 7 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपने लगातार सबसे ज्यादा मैचों के जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मैच की खास बात यह रही कि मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर लगातार सात गेंदों पर छक्के लगाए।
198 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 44 रनों पर 4 विकेट खो दिए। इसके बाद टीम कभी भी लक्ष्य की तरफ बढ़ती नजर नहीं आई। रेगिस चकाब्जा ने अवश्य 22 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला। कप्तान राशिद खान और फरीद मलिक ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रहमतुल्लाह गुरबाज ने आक्रामक शुरुआत दिलाते हुए 24 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए लेकिन विकेट गिरते रहे और अफगानिस्तान ने 90 रनों पर 4 विकेट खो दिए। इसके बाद जादरान और नबी ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
जिम्बाब्वे के तेंदाई चतारा अफगानिस्तान की पारी का 17वां ओवर डाल रहे थे और उनकी अंतिम चार गेंदों पर नबी ने छक्के लगाए। नेव्हिल मेदजिवा अगला ओवर डालने आए और अब नजीबुल्लाह ने उनकी शुरुआती तीन गेंदों पर छक्के जड़े। इस तरह अफगानी बल्लेबाजों ने लगातार सात गेंदों पर छक्के जड़ते हुए अपने टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की। नबी 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। जादरान 30 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान की यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में लगातार 11वीं जीत रही और उसने अपने लगातार 11 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस बार अफगानिस्तान ने यह जीत का सिलसिला 5 फरवरी 2018 को शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही शुरू किया था।