खान डायवर्शन की पाइप लाइन फूटी, शिप्रा फिर उफान पर

उज्जैन, इंदौर-देवास में तेज बारिश के कारण मंगलवार को शिप्रा उफान पर रही। रामघाट आदि फिर डूबे गए। इधर पानी के तेज बहाव के कारण सिंहस्थ 2016 के दरमियान राघौपिपल्या से केडी पैलेस तक बिछाई गई खान डायवर्शन की पाइपलाइन फूट गई। इससे समीप के मार्ग की जमीन धंस गई है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण मार्ग पर दुर्घटना की आशंका है। मौसम में 21 सितंबर से बदलाव देखने को मिल रहा है।


पिछले चार दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है। इस दरमियान कुल 9 मिमी बारिश हुई है। मंगलवार को पूरे चौबीस घंटा मौसम खुला रहा। हालांकि कुछ वक्त के लिए दिन में बादल जरूर छाए रहे। हालांकि शिप्रा नदी का नजारा कुछ और था। आसपास बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा। रामघाट एक बार फिर डूब गया। वहीं छोटे पुल से पानी चार फीट ऊपर बहा। इधर तेज बहाव के कारण खान डायवर्शन पाइपलाइन कई जगहों से फूट गई। नतीजतन मार्गों पर जमीन धंस गई है।


 


कोहरा छाया : मंगलवार को इस सीजन का पहला कोहरा छाया नजर आया। सुबह की सैर करने वाले इस कोहरे को देख आनंदित हुए। उन्होंने कहा ये मौसम में आए बदलाव की दस्तक है। अब वर्षाकाल की विदाई होने वाली है।


पाइप लाइन दुरुस्त कराने को फंड नहीं, शासन को भेजेंगे एस्टीमेट


 


खान डायवर्शन लाइन लीकेज मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री टीआर परमार ने कहा है कि सदावल रोड, रामबाग के पास लाइन लीकेज होने की खबर है। पाइपलाइन दुरस्त करने के लिए फिलहाल विभाग के पास फंड नहीं है। मरम्मत के लिए पैसा चाहिए, इसके लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा।