मधुसूदनगढ़ / राजगढ़। गुना के रघुनाथपुरा से बेटे का पिंडदान करने बिहार के गया गए एक परिवार की खड़ी वैन को ओडिशा के क्योंझर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षेत्र निवासी पुरोहित और उसके खास दोस्त की मौत हो गई, जबकि चालक सहित 11 लोग घायल हैं।
जानकारी के अनुसार गुना जिले के ग्राम रघुनाथपुरा निवासी बंशीलाल के बेटे रामबाबू की तीन वर्ष पहले करंट से मौत हो चुकी। बंशीलाल बेटे का पिंडदान करने के लिए बहू कुंतीबाई पति रामबाबू और पोता पुष्कर पुत्र रामबाबू को लेकर बिहार के तीर्थस्थल गया गए थे। उनके साथ लाखनसिंह, माखनसिंह, बुलबुल पत्नी लाखन, प्रिया पत्नी माखनसिंह, महक पुत्री माखनसिंह, कैलाशसिंह सभी निवासी रघुनाथपुरा, देवीसिंह निवासी दयारामपुरा थे।
इन लोगों ने राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षेत्र के परधानी गांव से किराए की वैन ली थी। वैन में उनके पुरोहित पं. महेश शर्मा (54) और पुरोहित का दोस्त शिबू लोधी (52) निवासी गाम टोडी, थाना सुठालिया भी सवार थे। वैन को सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी निवासी सूरजसिंह लोधी चला रहा था।
गया में पिंडदान के बाद वे लोग ओडिशा के तीर्थस्थल पुरी जा रहे थे। मंगलवार-बुधवार की रात ओडिशा के क्योंझर क्षेत्र में सड़क किनारे ढाबे के पास वैन खड़ी कर आराम कर रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे एक ट्रक ने उनकी खड़ी वैन को टक्कर मार दी, जिससे पं. महेश शर्मा और उनके दोस्त शिबू की मौत हो गई, जबकि बाकी सभी घायल हो गए। सभी घायलों को ओडिशा के आनंदपुर सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की सूचना पर दोनों गांवों से उनके परिजन रवाना हो गए।