लाखों के जेवरात लेकर फरार,ढोंंगी बाबा, नहीं मिली लोकेशन

जबलपुर, ब्रह्महत्या का दोष बताकर शिक्षक से लाखों के जेवर ठगने वाले ढोंगी बाबा और उसके दो चेलों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया गया है। ढोंगी का मोबाइल फोन बंद होने के कारण उसकी वास्तविक लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है।


हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता लगा रही है कि ढोंगी शहर में ही हैं या फिर ट्रेन या सड़क मार्ग से भागने में कामयाब रहे। विदित हो कि अशोक विहार कॉलोनी निवासी व शासकीय स्कूल में शिक्षक सुनील पचौरी पर ब्रह्महत्या का दोष बताकर एक ढोंगी बाबा ने घर में स्वर्ण पूजन कराने की सलाह दी थी।


 


21 सितंबर को वह अपने दो चेलों के साथ स्वर्ण पूजन के दौरान लाखों के जेवर लेकर चंपत हो गया और रूमाल में नकली जेवर छोड़ गया। लाखों की ठगी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। गोरखपुर थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।


सड़क दुर्घटना में घायल, 2 गंभीर


 


शराब के नशे में धुत तीन बाइक सवारों को मंगलवार रात करीब 12 बजे विक्टोरिया अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। सुहागी क्षेत्र निवासी तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। मुलाहजा कराने साथ आई पुलिस टीम ने बताया कि तीनों सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गए। विक्की और राहुल तिवारी को गंभीर चोटें और तीसरे युवक का चेहरा जख्मी हो जाने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।