लहार/मिहोना बहन के पति के साथ लहार से रूहानी गांव में फेरे करने जा रही महिला को बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने पहले चलती बाइक से चाबी खींच ली। बाइक के रुकते ही एक युवक ने कट्टा दिखाकर महिला ने सोने के जेवर और युवक से मोबाइल लूटकर भाग गए।
घटना बुधवार सुबह 10.30 बजे अजनार रोड स्थित पुरोहित डेरा के आगे की है। लूटे गए माल की कीमत पुलिस ने 45 हजार रुपए आंकी है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
संतोषी तोमर 32 पत्नी राजवीरसिंह तोमर निवासी खैरा बुधवार को अपने बहन के पति जबरसिंह राजावत निवासी नांदपुरा के साथ रूहानी स्थित रिश्तेदार रविसिंह के यहां फेरे में जा रही थी। महिला अजनार रोड पर पुरोहित डेरा के आगे पहुंची तभी पीछे से एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश आए।
एक बदमाश ने चलती बाइक से महिला के बाइक की चाबी खींच ली। बाइक रुकते ही बदमाश भी गए। एक बदमाश ने कट्टा निकाला और बोला चुपचाप जेवर उतार दो। नहीं तो गोली मार देंगे। महिला ने डर के कारण अपनी एक सोने की जंजीर, कान के बाला, एक सोने का मंगलसूत्र के अलावा जबरसिंह का मोबाइल लूटकर ले गए। घटना के बाद महिला लहार थाने पहुंची और आवेदन दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
मिहोना में शिक्षिका से लूट का प्रयास
मिहोना थाना अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने इमलाहा रोड पर पति के साथ स्कूल जा रही महिला शिक्षक को लूटने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक सीमा पत्नी अखिलेश सिंह कुशवाह निवासी बंथरी हाल मिहोना इमलाहा गांव में शिक्षक हैं।
बुधवार सुबह वह पति के साथ स्कूल जा रही थी, तभी बाइक सवार 3 बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। हालांकि बताया जाता है कि बदमाश शिक्षिका से कान के टॉक्स और 700 रुपए लूटकर ले गए हैं। पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।