मध्‍यप्रदेश में गणपति पंडाल पर गिरी दीवार, 2 की मौत 4 घायल





 














सागर, । मध्‍यप्रदेश के सागर में गणपति पंडाल पर दीवार गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 चार लोग घायल भी हुए हैं। ये दर्दनाक हादसा बीती रात हुआ। बताया जा रहा है कि जब गणपति पंडाल पर दीवार गिरी, तब काफी लोग वहां मौजूद थे। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हादसे की वजह क्‍या रही।