प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अमेरिका (America) में टेक्सास (Texas) के ह्यूस्टन (Houstan) में एनआरजी स्टेडियम में आयोजित 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीयों और अमेरिका के लोगों को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप करीब 100 मिनट साथ रहेंगे। दोनों दिग्गज नेता 30-30 मिनट भाषण देंगे। बता दें कि एनआरजी स्टेडियम में लोगों का प्रवेश शुरू हो गया है। कुछ ही देर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
मैरीलेंड से डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन के लिए रवाना, स्टेडियम में ढोल-नगाड़ों की गूंज