फसल का नुकसान दिखाने के लिए किसानों के गले में तख्तियां टांगकर खींचे फोटो

विदिशा। जिले की ग्यारसपुर तहसील के ग्राम मानोरा में भारी बारिश Rain in Madhya Pradesh, से बर्बाद हुई फसल damage to crops due to rain के सर्वे में पटवारी ने किसानों के गले में नुकसान लिखी तख्ती (स्लेट) डालकर फोटो खींचे। यह फोटो वायरल होने पर हल्ला मचा तो प्रभारी कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सर्वे में फोटो खींचने पर रोक लगा दी है। हालांकि इससे पहले इस मामले को लेकर खासा बवाल पैदा हो गया था और लोगों ने इस मामले में प्रशासन को आड़े हाथों लिया था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।


दो दिन पहले शनिवार को पटवारी रामचरण मीणा ने मानोरा गांव के 90 किसानों के खेतों में जाकर सर्वे किया।damage to crops due to rain इस दौरान पटवारी ने किसानों के गले में एक स्लेट टांग कर बर्बाद फसल के साथ उनके फोटो खींचे। इस स्लेट पर खसरा नम्बर, हल्का नम्बर, नुकसानी का प्रतिशत और किसान का नाम था।


 


इस प्रक्रिया पर कुछ किसानों ने आपत्ति जताई, लेकिन पटवारी ने ऊपर का आदेश बताकर उनकी आपत्तियों को खारिज कर दिया। damage to crops due to rainरविवार की रात को गले में तख्ती टांगे किसानों के फोटो वायरल हो गए। वहीं कुछ किसानों ने गंजबसौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन से शिकायत कर दी।


रात में ही पूर्व विधायक जैन ने कलेक्टर से बात की। इसके बाद कलेक्टर ने फोटो खींचने पर रोक लगा दी है। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह के अवकाश पर होने के कारण कलेक्टर का प्रभार संभाल रहे जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि सर्वे में फोटो खींचने का प्रावधान पारदर्शिता के लिए किया गया था। लेकिन किसानों के गले में तख्तियां टांगकर फोटो लेने के लिए नहीं कहा था। जब शिकायत मिली तो तत्काल इस तरह फोटो खींचने पर रोक लगा दी है। इसमें तहसीलदार की भूमिका की जांच की जा रही है।damage to crops due to rain