भिंड। बरासों थाना अंतर्गत पूजा करने गई किशोरी वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर संदेही युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक एक युवक ने बताया कि 20 सितंबर की शाम 4 बजे उनकी 17 साल की भतीजी गांव से बाहर सिद्धबाबा मंदिर पर पूजा करने के लिए गई थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने संदेही मनोज बघेल पुत्र गजेन्द्र बघेल निवासी जनकगंज ग्वालियर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज लिया है।
पूजा करने गई किशोरी गायब, अपहरण का केस दर्ज