ग्वालियर महानगर में स्मार्ट सिटी कंसेप्ट की पहली सौगात ही खतरे में है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का पब्लिक बाइक शेयरिंग पहला ऐसा प्रोडक्ट है जो पब्लिक के हाथों तक पहुंचा है। ऐसे में शहर के शरारती तत्वों ने शरारत शुरू कर दी है। पांच स्मार्ट साइकिलों के पार्ट को चोरी करने के प्रयास की वारदात सामने आई है।
साइकिलों के पार्ट जैसे सीट, हैंडल, लाइट सहित अन्य को खोलकर चोरी करने की कोशिश थी, लेकिन सभी साइकिलें जीपीएस इनेबल होने के कारण सिग्नल याना कंपनी के कंट्रोल रूम पर पहुंच गए। चोरी की यह कोशिशें मुरार और केआरजी बाइक शेयरिंग स्टेशन पर हुई हैं। कंपनी ने अब सभी साइकिलों की वेल्डिंग का काम शुरू कर दिया है, ताकि कोई नट-बोल्ट तक न खोल सके।
ज्ञात रहे चार सितंबर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ग्वालियर में लंबे समय से प्रतीक्षारत रही पब्लिक बाइक शेयरिंग का शुभारंभ पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर किया था। बाइक शेयरिंग के लिए 44 साइकिल स्टेशन शहरभर में बनाए गए हैं और 6 नए स्टेशनों की तैयारी चल रही है। एक स्टेशन पर 12 साइकिलों का स्टैंड है, जिसमें मोबाइल और स्मार्ट कार्ड के जरिए स्मार्ट साइकिल चलाने के लिए लिया जा सकता है।
छेड़छाड़ के सिग्नल मिलते ही ट्रैकिंग की, नहीं मिले हरकती
मुरार के थाटीपुर बाइक स्टेशन और केआरजी स्टेशन की पांच साइकिलों में पार्ट चोरी करने के प्रयास हुए। इन साइकिलों से छेड़छाड़ होते ही कंपनी के कंट्रोल रूम में सिग्नल पहुंचे और टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने पहुंचकर इन साइकिलों को ट्रैक किया, लेकिन साइकिल से छेड़छाड़ करने वाले नहीं मिले। यह छेड़छाड़ या तो साइकिल को चलाने के लिए लेने वाले कस्टमर ने की या फिर स्टेशन पर खड़ी साइकिलों में यह छेड़छाड़ की है।
जोर से हिलने पर आ जाता है सिग्नल
स्मार्ट साइकिल को कोई जोर से हिला देगा तो जीपीएस के माध्यम से सिग्नल कंपनी के कंट्रोल रूम तक पहुंच जाता है। इसके बाद बाइक स्टेशन के अटेंडेंट या अपनी टीम की मदद से साइकिल को चुपचाप ट्रैक कर लिया जाता है। अगर कस्टमर मौके पर हरकत करता मिला तो वह जानबूझकर ही साइकिल को नुकसान पहुंचाना चाहता है, कई बार गिर जाने फिसल जाने की स्थिति में भी सिग्नल आ जाता है।
अब आगे क्या
- बाइक स्टेशनों पर कैमरे लगाने की तैयारी
- थाटीपुर पर एक और स्टैंड बनाया जाएगा
- चार नए स्टेशन और जल्द बनेंगे
- साइकिल में जीपीएस के अलावा और एडवांस सिस्टम लगेगा
सर्विलांस बढ़ा रहे हैं
स्मार्ट साइकिल से छेड़छाड़ हो रही है, कुछ शरारती तत्वों ने पार्ट निकालने का प्रयास किया है। मुरार और कंपू क्षेत्र के स्टैंड पर साइकिलों में हरकत करने की कोशिश हुई है। हम सिक्योरिटी और एडवांस करने जा रहे हैं। अंकित शर्मा, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर,याना कंपनी