सुकमा : नक्सलियों ने शिक्षामित्र की हत्याकर लाश जंगल में फेंकी

सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत की हत्या कर दी। नक्सलियों द्वारा तबाह किए गए स्कूलों को दोबारा शुरू करने की कवायद में सरकार ने स्थानीय युवकों को शिक्षा मित्र बनाया है। नक्सलियों के हाथों मारा गया युवक मुचाकी लिंगा भी क्षेत्र के एक ऐसे ही स्कूल में शिक्षा देने का कार्य कर रहा था। युवक की हत्या कर नक्सलियों ने लाश बैनपल्ली गांव के नजदीक जंगल में फेंक दी है। घटनास्थल से अभी लाश बरामद नहीं की जा सकी है। पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई है।


इस संबंध में सुकमा के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि बैनपल्ली निवासी मुचाकी लिंगा नाम के युवक की हत्या की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक उनके परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। युवक क्षेत्र में शिक्षक मित्र के रूप में काम करता था।


 


नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सली हर उस मुद्दे के खिलाफ खड़े हैं जिससे क्षेत्र का सामाजिक आर्थिक विकास हो सकता है। वे यहां बच्चों को शिक्षा से भी दूर रखना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी भी उनके दमन और शोषण का शिकार हो सके। शिक्षा का विरोध करने वाले नक्सली यहां स्कूल भवनों को निशाना बनाते हैं और उन्हें विस्फोट के जरिए तहस-नहस कर देते हैं।


नक्सलवादी गतिविधियों के चलते बस्तर में कई गांवों के स्कूल वर्षों से बंद पड़े हैं। इन्हें सरकार शुरू करने का प्रयास कर रही है और स्थानीय युवकों को शिक्षा दूत बनाकर पढ़ाई को ढर्रे पर लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन नक्सलियों ने सुकमा जिले में एक शिक्षा दूत की हत्या कर दी और अब वहां दहशत का माहौल कायम कर रहे हैं।