गुना / बीनागंज। चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर चांचौड़ा आमंत्रित किया है। उन्होंने लिखा है कि आप जल्द यहां का दौरा बनाएं, ताकि हम साथ मिलकर आपके कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच करा सकें।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चांचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना ने भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह से भेंट कर अतिवर्षा से फसल बर्बाद होने और क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी। जिस पर श्री चौहान ने उन्हें आश्वस्त किया था कि 'जरूरत पड़ी तो चांचौड़ा की सड़कों पर उतरूंगा।" इसी के जवाब में चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने श्री चौहान को पत्र लिखा है।
उन्होंने लिखा है कि 'समाचार पत्रों से सूचना मिली कि आप चांचौड़ा की पुण्यधरा पर आना चाहते हैं। अत: मेरे विधानसभा क्षेत्र में आपका हार्दिक स्वागत है। आपने कानून व्यवस्था की बात कही, अत: आपसे आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द दौरा बनाएं, ताकि हम दोनों मिलकर पिछली सरकार के दौरान हुए 300 कू प घोटाले, जिसमें गरीबों के लिए बनाए जाने वाले कुएं जो कागजों पर बन गए और आपकी सरकार सोती रही, उस पर कार्रवाई कर सकें । आपके कार्यकाल में चांचौड़ा तहसील के ग्राम अजगरी में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन घोटाले की जांच की जा सके । आपके दल के नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर चांचौड़ा में दायर गंभीर आपराधिक मामलों पर आपकी राय से मेरे क्षेत्र के नागरिक अवगत हो सकें । फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे उच्च पदों पर बैठे आपके नेताओं के रिश्तेदारों के कागजों की जांच आपकी उपस्थिति में कराई जा सके । आप स्वयं भी पिछले नौ महीनों में चांचौड़ा विधानसभा में आई शांति और समृद्धि देख सकें ।"